मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग का सिलसिला निरंतर चल रहा है। जहाँ एक ओर राजधानी भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकारों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान देने का संकल्प लिया, वहीं दूसरी ओर अन्य सामाजिक संगठनों ने भी इस विपदा के वक्त में अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक इस युद्ध में योद्धा की भूमिका निभा रहा है। यही जागरूकता प्रदेश को अलग पहचान देगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न संगठनों से सहायता कोष में सहयोग के आह्वान के बाद अनेक औद्योगिक संस्थान आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष में हिंदी भवन की ओर से भी सहायता राशि प्रदान की जा रही है। हिंदी भवन न्यास के प्रमुख श्री कैलाश चंद्र पंत ने बताया कि श्री चौहान के आव्हान के मात्र 5 दिन में एक लाख रुपए की राशि रचनाकारों द्वारा जमा की जा चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में एनसीसी और एनएसएस के युवा जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। लोगों को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की बात समझाई जा रही है। जिस तरह इंदौर में एक बुजुर्ग महिला सुषमा केलकर ने स्वयं मास्क बनाकर लोगों को प्रदान करने की पहल की है, उसी तरह जबलपुर की श्रीमती ज्योति जैन ने करीब पौने पांच हजार मास्क तैयार कर विभिन्न इलाकों में वितरित करवाए हैं। यही नहीं, इन्हें सेनेटाइज भी किया गया और लोगों को इसके उपयोग की विधि से भी अवगत करवाया गया। नागरिकों द्वारा लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को भोजन उपलब्ध करवाने का क्रम भी जारी है। आज भोपाल शहर के तुलसी नगर, शिवाजी नगर में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को फूड पैकेट्स उपलब्ध करवाए।